दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस
प्लसर बाइक पर सवार होकर अपने घर से औरंगाबाद बस स्टैंड के लिए निकला था। अनोज के परिजन ने बताया कि व अपने साले के एक साढु ललेन्द्र से लगातार संपर्क में थे। उन्हें ही बाइपास पर बाइक देना था और अनोज को बस से कोलकाता जाना था, लेकिन जैसे ही कामा बिगहा के समीप पहुंचे कि पीछे से पीछा कर रहे अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रूकवाया और आसानी से सीने में दो गोली दाग दी।
दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस Read More »