AURANGABAD : पुलिस ने आर्म्स के साथ दो कुख्यात वांछित नक्सलियों का दबोचा धर, सरकार ने तीन लाख रखे थे इनाम
पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात वांछित नक्सली सब जोनल कमांडर राजेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह, ग्राम सोरी, थाना माली के माली थाना क्षेत्र के ग्राम बेला खैरा में छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई।