AURANGABAD : ब्रेजा ने बाइक सवार साला-बहनोई को मारी टक्कर , एक कि हुई मौत ,एक जख्मी हालत में इलाजरत

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में रविवार की शाम एक ब्रेजा गाड़ी ने मारी बाइक सवार को टक्कर मार दिया , जिसमे एक बाइक सवार एक कि हुई मौत मौके पर ही हो गयी वहीं एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना औरंगाबाद- पटना रोड में स्थित खैरा-खैरी गांव के समीप की है। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के पत्तलकट्टी गांव निवासी योगेंद्र मिस्त्री के रूप में हुई है। वहीं जख्मी युवक जम्होर थाना क्षेत्र के सत्तूआहि कर्मा गांव निवासी सुनील मिस्त्री बताया जाता है। इस घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।

घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनो रिश्ते में साला-बहनोई थे और कारपेंटर का काम करते हैं । रविवार की शाम ब्लॉक के समीप किसी घर से दोनों काम करके बाइक से औरंगाबाद से अपने गांव के तरफ जा रहे थे। जैसे ही खैरा-खैरी गांव के समीप पहुंचे की एक तेज गति में आ रही ब्रेजा कार दोनो को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पटना के तरफ से आ रही एक एम्बुलेंस के माध्यम दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । वहीं जख्मी सुनील का इलाज किया जा रहा है। इधर घटना की सूचना पाकर दोनो के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जिनका रोरोकर बुरा हाल है। वहीं सदर अस्पताल पहुंची पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

Previous post

AURANGBAD : रोट्रेक्ट क्लब मौर्या द्वारा आयोजित की गई मेंहदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

Next post

AURANGABAD: जिले में मिला मंकिपॉक्स का संदिग्ध मरीज , डॉक्टरों की निगरानी में किया गया होम आइसोलेट

You May Have Missed