औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के कामा विगहा मोड़ के समीप लारा हीरो एजेंसी के सामने एनएच-19 पर अभी -अभी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष प्रतीत होती है।
सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।






