“खूनी हाईवे”: ट्रक और हाईवा के कहर में एक छात्रा समते दो युवा की मौत, दो जख्मी

औरंगाबाद :- शनिवार का दिन औरंगाबाद जिले के लिए काला दिन साबित हुआ । जिले में दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सड़क हादसे में एक छात्रा समेत दो की मौत हो गयी वहीं दो अन्य जख्मी हो गया।

1. मुफस्सिल थाना क्षेत्र: बटाने पुल के पास बाइक और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में प्रिंस कुमार (रायपुरा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी शिवम कुमार घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतक के परिवार और इलाके में गहरा शोक फैल गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक और उसके साथी सासाराम स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वे बटाने नदी पुल के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

2 . NH-139, संडा गांव: इसी दिन 18 वर्षीय बीए छात्रा, उपेंद्र मेहता की पुत्री (किसुनपुर), सड़क पार करते समय तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गई। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि NH-139 अब “खूनी हाईवे” बन चुका है, जहां मासूम जानें लगातार जा रही हैं।

दोनों घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और सड़क सुरक्षा की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।