FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता एवं सांसद सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम गांधी मैदान से शुरू होकर रमेश चौक पर समाप्त हुआ। इस मौके पर सांसद ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोगों को ठग रहे हैं। वह नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने का मामला हो या बिहार के जनादेश के साथ छलावा हो बिहार में लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने का मामला हो। यह मामला जब सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था उस समय भी इनके द्वारा लापरवाही किया गया । नीतीश कुमार बिहार के लोगों को छल रहे हैं। बिहार के भोले-भाले लोग कम ज्ञान वाले हैं यह उनकी गलतफहमी है। लोग आने वाले समय में साबित करेंगे कि बिहार के लोग कितने जागरूक हैं और राजनीति का कितना अच्छा समझ रखते हैं । यह जो आरक्षण का मामला है जो अभी एक महीना पहले प्रयास किए हैं यह प्रयास उनको तीन-चार साल पहले शुरू करना चाहिए था। यह चुनाव नहीं चाहते हैं यह आरक्षण नहीं चाहते हैं यह केवल बिहार की जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं।पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के हक के खिलाफ पैदा वर्तमान परिस्थिति के लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार है। इस क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
कार्यक्रम में विधान पार्षद दिलीप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबल्लभ सिंह उर्फ बबुआ जी,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह,अशोक सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता सिंह,गुड़िया सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा,भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,अधिवक्ता सियाराम पांडेय,पुर्व जिलामंत्री विजय प्रसाद निराला,भाजपा नेता नरेश सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह,नगर अध्यक्ष कौशल सिंह, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र कुमार,ब्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक जितेन्द्र गुप्ता,दिपक कुमार,आशुतोष मोनू,विकास कुमार,अशोक सिंह,तारा सिंह,वशु कुमार,राहुल कुमार,अभय पासवान,नगर महामंत्री रामानुज पांडे, प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिजेन्द्र सिंह,राकेश कुमार देवता एवं सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता लोग शामिल हुए।