PATNA : भूकंप के झटके से थर्राया बिहार , लोग डरकर निकले घरों से बाहर
PATNA : पटना समेत बिहार के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय सुबह करीब 6:38 बजे था, जब अधिकतर लोग नींद में थे। झटकों के कारण लोग अचानक जाग गए और डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अब तक बिहार में किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप की तीव्रता बिहार में रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। इसका केंद्र नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में था, जहां तीव्रता 7.1 रिकॉर्ड की गई। बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
पटना में लोग झटके महसूस होते ही अपार्टमेंट और घरों से बाहर निकल गए। ठंड के बावजूद सुबह-सुबह सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी गई। सीवान, सुपौल, गोपालगंज जैसे जिलों में भी झटकों की खबरें सामने आई हैं। लोगों ने बताया कि पंखे और मंदिरों में लगी घंटियां हिलने लगीं, जिससे डर का माहौल बन गया।
फिलहाल बिहार में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि भूकंप के बाद के झटकों (आफ्टरशॉक्स) की संभावना को देखते हुए लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें।
पटना निवासी अमरेंद्र कुमार ने बताया, “सुबह नींद में था, तभी पंखा हिलने लगा। जब समझा कि भूकंप है, तो तुरंत परिवार को लेकर नीचे भागा। सभी पड़ोसी भी बाहर आ गए। डर का माहौल बन गया था।”
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को घबराने के बजाय सावधानी बरतने की सलाह दी है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।
भूकंप के झटके ने एक बार फिर लोगों को प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूक किया है। हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन अलर्ट पर है।