AURANGABAD – 90% हुआ मतदान, अध्यक्ष, महासचिव समेत 58 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में हुआ बंद
जिला विधिज्ञ संघ में कार्यसमिति 2024-26 का 26 पदों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कुल 823 मतदाताओं में से 730 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया, मतदान के लिए तीन बुथ बने थे पहले बुथ पर 273 वोट पड़े, दुसरे बुथ पर 267 वोट पड़े, और तीसरे बुथ पर 190 वोट पड़े, अध्यक्ष, महासचिव समेत 26 पदों पर 58 उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं।