AURANGABAD : सरकारी हेड क्लर्क के घर आर्थिक अपराध इकाई का छापा , आय अधिक सम्पति बनाने का मामला

FRIENDS MEDIA DESK (औरंगाबाद)

मंगलवार की सुबह औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय मार्ग दो के समीप मिनी विगहा में एक सरकारी हेड क्लर्क के घर आर्थिक अपराध इकाई का छापा जारी है। उक्त क्लर्क कल्याण विभाग में हेड क्लर्क के रूप में कार्यरत अमरेश राम बताए जाते हैं ।जिन पर आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है जिसकी सूचना पर पटना से आर्थिक अपराध इकाई की टीम औरंगाबाद पहुंची और छापेमारी शुरू की है । फिलहाल छापेमारी जारी है । हेड क्लर्क अमरेश राम औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के निवासी हैं । वैसे सूत्रों की माने तो उनके अन्य आवास पर भी छापेमारी की जा रही है । और खबर थोड़ी देर में अपडेट होगी।

You May Have Missed