शराब करोबार में लिप्त अपराधकर्मियों को सजा दिलाने में औरंगाबाद प्रथम स्थान पर

बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना द्वारा द्वारा
विचारण के तहत सजा दिलवाने एवं मद्यनिषेध के अभियान के तहत अवैध शराब की बरामदगी की
समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त माह-मई, 2022 में पूरे राज्य में अपराधकर्मियों को दोषसिद् कराये जाने में औरंगाबाद जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। माह-मई, 2022 में औरंगाबाद पुलिस द्वारा कुल-33 अपराधकर्मियों को दोषसिद्ध कराया गया है। साथ ही मद्यनिषेध के अभियान के तहत वर्ष जनवरी, 22 से मई, 22 तक अवैध शराब बरामदगी के मामलें में औरंगाबाद जिला को पूरे राज्य में पाँचवां स्थान प्राप्त हुआ है। औरंगाबाद जिला द्वारा इस वर्ष जनवरी, 22 से मई, 22 तक कुल अवैध शराब-69327 ली0 जप्त किया गया है। अवैध शराब के विरूद्ध लगातार
अभियान जारी है।

Previous post

युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन,इस योजना से युवा होंगे आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी -डीएम

Next post

AURANGABAD : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत , पोस्टमार्टम के इंतजार में कई घन्टो तक पड़ा रहा शव

You May Have Missed