औरंगाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 06 घंटे के भीतर एक महिला की हत्या के मामले का खुलासा कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
दिनांक 28 मार्च 2025 को सुबह करीब 9:00 बजे जम्होर थाना को सूचना मिली कि ग्राम कतैया में खेत-बधार में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके को सुरक्षित कर आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस जांच में मृतका की पहचान पिंकी कुमारी (पति – सुभाष कुमार, निवासी – कतैया, थाना – जम्होर, जिला – औरंगाबाद) के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतका के पिता के बयान के आधार पर जम्होर थाना में कांड संख्या 83/25, दिनांक 28.03.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।
टीम ने CCTV फुटेज, गुप्त सूचना, ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सत्येंद्र कुमार (पिता – रामाधार राम, निवासी – कतैया, थाना – जम्होर) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान सत्येंद्र कुमार ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी (जो नाबालिग है) के साथ मिलकर महिला की हत्या की।
सत्येंद्र की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन गांव के उत्तर दिशा में बरामद किया गया। इसके अलावा, उसके बयान के आधार पर एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया, जिसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. सत्येंद्र कुमार (उम्र – 20 वर्ष, पिता – रामाधार राम, निवासी – कतैया, थाना – जम्होर)
2. विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग)
बरामद सामान:
03 मोबाइल फोन
01 सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल
पुलिस का बयान
औरंगाबाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।