औरंगाबाद पुलिस ने 6 बीघा में लगी अवैध अफीम की फसल को किया नष्ट
औरंगाबाद । जिले की पुलिस ने नक्सलियों द्वारा प्रायोजित अवैध अफीम की खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बीघा में लगी फसल को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई जिले के ढिवरा थाना क्षेत्र एवं गया जिले की सीमा से सटे बरवा सुई और बूढ़ा-बूढ़ी के जंगलों में की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली समूह इन इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती करवा रहे हैं। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मदनपुर) और एसटीएफ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।
6 बीघा में लगी अफीम की फसल नष्ट
SIT ने छापेमारी कर बरवा सुई और बूढ़ा-बूढ़ी इलाके में करीब 6 बीघा में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया। इस दौरान कई अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे, जिससे नक्सलियों की अवैध गतिविधियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज
वन विभाग द्वारा इस मामले में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है और नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराध पर रोक लगाई जा सके।