औरंगाबाद पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार,संजय सिंह हत्याकांड में था शामिल

औरंगाबाद जिले का नंबर 1 मोस्ट वांटेड अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा

औरंगाबाद: औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के नंबर 1 मोस्ट वांटेड और 50,000 रुपये के इनामी अपराधी राकेश गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की विशेष टीम (SIT) द्वारा की गई, जो संजय कुमार सिंह हत्याकांड की जांच में जुटी थी।

30 नवंबर 2024 की देर शाम सोनौरा पुल के पास दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंकोरहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। संजय सिंह उस समय औरंगाबाद से लौट रहे थे। इस घटना के बाद माली थाना में कांड संख्या-222/24, दिनांक 01.12.2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इस जघन्य हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था।

SIT की टीम लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी थी। इस मामले में अब तक कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है, जबकि तीन आरोपियों के घर की कुर्की भी की जा चुकी है।

2 अप्रैल 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड में संलिप्त अपराधी राकेश गिरी मदनपुर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने देव-मदनपुर मार्ग पर आजन मोड़ चौराहा के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान अपराधी के पास से निम्नलिखित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई:

  • 01 देशी कट्टा
  • 01 देशी पिस्टल
  • 06 जिंदा कारतूस
  • 01 मोबाइल फोन
  • 01 वाई-फाई डोंगल
  • 01 मोटरसाइकिल
  • 01 पिट्टू बैग

गिरफ्तार अपराधी राकेश गिरी ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ मदनपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार अपराधी का विवरण

  • नाम: राकेश गिरी उर्फ बाबा
  • पिता का नाम: जनार्दन गिरी
  • निवासी: अंकोरहा, थाना – NTPC खैरा, जिला – औरंगाबाद

औरंगाबाद पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर गहरी चोट पहुंची है। इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।