औरंगाबाद पुलिस ने गोह थाना क्षेत्र में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद। जिले की गोह पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम शाहपुर के निवासी रामजी शर्मा (पिता: स्वर्गीय रघुनंदन शर्मा) को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 02 जनवरी 2025 को गोह थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि रामजी शर्मा अपने घर में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना के सत्यापन के बाद औरंगाबाद पुलिस ने विधिवत छापेमारी की।छापेमारी के दौरान रामजी शर्मा के घर से एक दोनाली बंदूक और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

इस मामले में गोह थाना कांड संख्या 01/25, दिनांक 03.01.2025, धारा 25(1-बी)/ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

You May Have Missed