औरंगाबाद/बिहार
मंगलवार को ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर गांव के समीप दिनदहाड़े बदमाशों ने तांडव मचा दिया। दूध बेचने जा रहे गोडतारा निवासी प्रिंस कुमार को बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पीछा कर गोली मार दी। पीठ में दो गोलियां लगने से युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
ग्रामीणों ने तुरंत उसे ओबरा अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। वहां से भी स्थिति नाजुक होने पर उसे आगे रेफर करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रिंस रोजाना की तरह दूध लेकर ओबरा बाजार जा रहा था, तभी सदीपुर गांव के पास घात लगाए बदमाशों ने पीछे से गोली दाग दी।
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। ओबरा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।