औरंगाबाद। जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनुग्रह नारायण रोड के टीमल बीघा मोड़ पर कुछ लोग अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं और किसी सौदे के लिए जाने की तैयारी में हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने टीमल बीघा मोड़ के पास विशेष तलाशी अभियान चलाया।
संदिग्धों को खदेड़कर पकड़ा, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भागते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें खदेड़ा और दो संदिग्ध व्यक्तियों को तीन बैग के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जब बैगों की तलाशी ली गई तो उनमें से 820 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने स्वीकार किया कि वे अवैध हथियारों और कारतूसों की तस्करी में शामिल हैं और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं।
नकली गन हाउस मोहर और अन्य सामान भी जब्त
सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कारतूस के साथ-साथ गन हाउस की नकली मोहर, फर्जी रसीद, 7350 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। यह सामान तस्करी नेटवर्क के संचालन में उपयोग होता था और इसकी फर्जी मोहर से पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि वे गन हाउस के नाम पर भी अवैध हथियार बेचने का प्रयास कर रहे थे।
आरोपियों की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार तस्करों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढी गांव निवासी उत्तम कुमार और गोड़तार गांव निवासी सालिक कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ पांडेय ने बताया कि उत्तम कुमार पहले भी दो मामलों में नामजद अभियुक्त है।