Headlines

AURANGABAD : स्कूल में असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात,दीवारों व ब्लैकबोर्ड पर लिखा अश्लील शब्द

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर मोहल्ला में स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में बन्द के दौरान असामाजिक तत्वों ने जमकर उपद्रव मचाया। वर्ग में लगे न सिर्फ पंखे और बिजली बोर्ड को तोड़फोड़ किया बल्कि दीवारों व ब्लैकबोर्ड पर अश्लील शब्द भी लिखे। इस सम्बंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक रामकुमार राम ने बताया कि विभागीय निर्देश पर स्कूल दिनांक 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा को लेकर बंद था। जब 7 अक्टूबर यानी शुक्रवार की सुबह स्कूल पहुंचा तब असामाजिक तत्वों की करतूत देखा। उक्त प्रधानाध्यापक ने आसपास के लोगों को बुलाकर भी इस करतूत से अवगत कराएं। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की जमकर निन्दा की ।हालाकिं इस मामले में प्रधानाध्यापक ने नगर थाना में एक लिखित आवेदन देकर जांच की मांग किया है ।