AURANGABAD : केंद्रीय विद्यालय का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण हुआ सम्पन्न

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण दिनांक 29 सितम्बर 2022 को संपन्न ‘हुआ निरीक्षण दल का नेतृत्व उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग, वाई. अरुण कुमार कर रहे थे. निरीक्षण दल के अन्य सदस्यों में केंद्रीय विद्यालय छपरा, केन्द्रीय विद्यालय कटिहार, केन्द्रीय विद्यालय नबीनगर के प्राचार्य टी एन ठाकुर, डॉ. आनंद प्रकाश एवं विवेक किशोर एवं केन्द्रीय विदयालय राजगीर के मुख्याध्यापक संजय कुमार रंजन शामिल थे.उपायुक्त के नेतृत्व में निरीक्षण दल के सभी सदस्यों ने विद्यालय की प्रातः कालीन सभा से लेकर समस्त शैक्षणिक गतिविधियों एवं विद्यालय में संचालित अन्य गतिविधियों जैसे स्काउट एवं गाइड.. एक भारत श्रेष्ठ भारत आजादी का अमृत महोत्सव, कला एवं संगीत की गतिविधियों का निरीक्षण किया.सर्वप्रथम निरीक्षण दल के सदस्यों का विद्यालय के स्काउट-गाइड, कब-बुलबुल के छात्रों द्वारा स्वागत किया गया. तत्पश्चात वे विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सम्मिलित हुए जहाँ विद्यार्थियों ने दैनिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया.
विद्यालय प्राचार्य डॉ. अनूप शुक्ला ने दल के सभी सदस्यों का औपचारिक स्वागत करते हुए विद्यालय • में संचालित हो रही समस्त गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि यह विद्यालय अस्थायी भवन में सीमित संसाधनों के साथ कार्य करते भी मानक के अनुसार सभी हुए गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करता है उन्होंने बताया कि विद्यालय की दसवीं की बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले सात वर्षों से शत प्रतिशत रहा है.दल के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक कक्षा एवं शिक्षकों द्वारा किये जा रहे अध्यापन कार्य का निरीक्षण किया गया.अंत में दल के सदस्यों एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गयी इस दौरान उपायुक्त एवं अन्य सदस्यों के द्वारा विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा की गयी एवं उसे मानक के अनुरूप पाया गया साथ ही साथ उन्होंने कुछ क्षेत्रों में और भी बेहतर करने के लिए अपना मार्गदर्शन प्रदान किया इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.