AURANGABAD: सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत, पत्नी इलाजरत, कुंभ मेला से लौटने के क्रम घटी घटना

औरंगाबाद। जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अधिवक्ता रामकुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मोहनिया के पास मृत्यु हो गई। वे अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। इस दुखद समाचार से समस्त अधिवक्ता समाज मर्माहत है।

जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और महासचिव जगनारायण सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि अधिवक्ता रामकुमार सिंह मधुभाषी और व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। वे भरवार के निवासी थे। उनके परिवार में एक विवाहित पुत्री और एक अविवाहित पुत्री हैं। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज बनारस में चल रहा है।

इस दुखद घटना के बाद जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शोकसभा में संघ के अधिकांश अधिवक्तागण उपस्थित थे।

इस घटना की खबर सुनते ही जिला विधिज्ञ संघ में शोक की लहर दौड़ गई

You May Have Missed