AURANGABAD : साईकिल सवार व्यक्ति को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत , देव में आयोजित सूर्य नारायण महायज्ञ से लौटने के क्रम में घटी घटना

FRIENDS MEDIA : BIHAR DESK

औरंगाबाद रविवार की दोपहर नेशनल हाईवे-19 पर एक साइकिल सवार युवक को ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गई। घटना शहर से सटे नेशनल हाईवे-19 पर स्थित रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप की है। ट्रक व साइकिल की टक्कर इतनी भयावह थी की व्यक्ति का सिर पूरी तरह ट्रक से कुचल गया है । जिससे व्यक्ति का पहचान करने में लोगो को परेशानी हो रही है। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों व आधार कार्ड के मुताबिक मृतक की पहचान देव प्रखंड अंतर्गत केसौर गांव निवासी शिवपूजन राय के रूप में हुई है । इधर आसपास के लोगों ने घटना को देखकर आक्रोशित हो उठे व घन्टो हाइवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे ।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम को हटाने का प्रयास किया लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतक के परिजनों के मुआवजे को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपूजन राय रविवार की सुबह देव में आयोजित सूर्य नारायण महायज्ञ को देखने गए थे। जहां से महायज्ञ व सूर्यनारायण को दर्शन पूजन कर वापस आने के क्रम में ट्रक ने रौंद दिया।

Previous post

AURANGABAD : सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका समेत दो की मौत , आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

Next post

AURANGABAD : हमने मत नही बल्कि लोगों का विश्वास जीता है, विकास के लिए वचनवद्ध हूँ – संतोष कुमार सिंह (कोऔपरेटिव चेयरमैन)

You May Have Missed