थाना परिसर में शहीद दिवस मनाया गया– शहीद अजय कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अमर बलिदान को दिया गया नमन

औरंगाबाद/टंडवा
नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर में बुधवार को शहीद दिवस गरिमा, श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद पुलिस अवर निरीक्षक (पु.अ.नी.) अजय कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण में शहादत के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव स्पष्ट रूप से नजर आया।

वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, एसआई निधि कुमारी, एएसआई रघुनंदन अभिषेक, एएसआई रूपेश कुमार सिंह, एएसआई राजीव कुमार, चन्दनी कुमारी, तथा भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष आभा देवी समेत पुलिस पदाधिकारियों और जवानों द्वारा शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
सभी उपस्थित अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद अजय कुमार के अमर बलिदान को नमन किया।

“शहादत औपचारिकता नहीं, कृतज्ञता का संकल्प है” — थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा कि शहीद अजय कुमार ने कर्तव्य पालन के दौरान जिस साहस, निष्ठा और सेवा भावना का परिचय दिया, वह पूरे पुलिस विभाग और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि “शहीदों का सम्मान करना केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि उनके प्रति कृतज्ञता और राष्ट्र के प्रति हमारे संकल्प को मजबूत करने का अवसर है।”

   शहीद के समर्पण से मिली नई प्रेरणा

कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शहीद अजय कुमार के जीवन, उनकी सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत सदैव प्रेरणा देती रहेगी। मौके पर उपस्थित जवानों ने देश और समाज की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया।

       भावनाओं से भरा माहौल

शहीद दिवस के इस अवसर पर थाना परिसर का वातावरण भावुक और गरिमामय हो गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम न सिर्फ शहीद अजय कुमार के अदम्य साहस को स्मरण करने का अवसर बना, बल्कि पुलिसकर्मियों में उनके कर्तव्य के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार भी करता रहा।