
आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज़ होती जा रही है। एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम कुमार सिंह के पक्ष में जनता का रुझान दिनोंदिन मज़बूत होता दिखाई दे रहा है। गांव से लेकर शहर तक, युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक—हर वर्ग में उनके नेतृत्व को लेकर उत्साह और विश्वास का माहौल साफ झलक रहा है।
पोईवा निवासी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 7 नवम्बर को औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एक भव्य जनसभा आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में क्षेत्र के हज़ारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस सभा में एनडीए के शीर्ष नेता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे और विकास यात्रा की नई योजनाओं की रूपरेखा साझा करेंगे।

पंकज सिंह ने कहा,
“एनडीए सरकार ने सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। यह सरकार हर वर्ग तक विकास पहुँचाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।”
जनता में यह विश्वास मज़बूत हो रहा है कि त्रिविक्रम कुमार सिंह के नेतृत्व में औरंगाबाद का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित है। उनकी सहजता, जनसंपर्क क्षमता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें आम लोगों के दिल के काफ़ी करीब ला दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि त्रिविक्रम सिंह जैसे युवा और ऊर्जावान नेता से क्षेत्र को नई दिशा और नई सोच मिलने की उम्मीद है।
जनसभा को लेकर तैयारियां तेज़ हैं—पोस्टर, बैनर, मंच और कार्यकर्ता सब पूरी तन्मयता से जुटे हैं।
माना जा रहा है कि 7 नवम्बर की यह विशाल सभा न सिर्फ़ औरंगाबाद के चुनावी समीकरणों में नया मोड़ लाएगी, बल्कि एनडीए के पक्ष में जनसमर्थन की लहर को और प्रबल करेगी।








