औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में 14 अक्टूबर को रचेगा इतिहास — एक साथ होगा लॉयर्स हॉल और जजेज कॉलोनी के 10 नए फ्लैटों का उद्घाटन

औरंगाबाद:
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद तथा व्यवहार न्यायालय के लिए 14 अक्टूबर का दिन “स्वर्णिम और ऐतिहासिक” साबित होगा। इस दिन दो बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं — नवनिर्मित लॉयर्स हॉल और जजेज कॉलोनी में न्यायिक पदाधिकारियों के लिए 10 नए 4BHK आवासीय फ्लैटों का भव्य उद्घाटन किया जाएगा।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर के मुख्य अतिथि होंगे —
पटना हाईकोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी,
न्यायमूर्ति सुधीर सिंह,न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद,और न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज हरीश कुमार।

कार्यक्रम की गरिमामयी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार वन करेंगे।

प्रधान जिला न्यायाधीश राजकुमार वन ने कहा कि “यह दिन औरंगाबाद न्यायालय परिवार के लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा। लॉयर्स हॉल और जजेज कॉलोनी दोनों का उद्घाटन अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के लिए यादगार लम्हा रहेगा।”

अधिवक्ताओं के अनुसार, नया लॉयर्स हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है — सुसज्जित वाचनालय, डिजिटल संसाधन युक्त बैठक हॉल और स्वच्छ शौचालय की सुविधा अधिवक्ताओं की वर्षों पुरानी मांग पूरी करेगी। वहीं, जजेज कॉलोनी में बने 10 नए चार बीएचके फ्लैट न्यायिक पदाधिकारियों की आवासीय समस्या का समाधान करेंगे।

उद्घाटन समारोह वर्चुअल मोड में बड़े एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। तकनीकी सहयोग और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।

जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और महासचिव जगनरायण सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह जजेज कॉलोनी परिसर में आयोजित होगा। इसके उपरांत प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा दो मंजिला लॉयर्स हॉल का फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण और वृक्षारोपण किया जाएगा।

इसके बाद जिला विधिज्ञ संघ परिसर में प्रीतिभोज (भोज समारोह) का आयोजन होगा। पूरे अधिवक्ता समुदाय में इस अवसर को लेकर गहरी उमंग और उत्साह है।

गौरतलब है कि लॉयर्स हॉल का शिलान्यास 24 अगस्त 2024 को न्यायमूर्ति हरीश कुमार द्वारा किया गया था।जजेज कॉलोनी के 10 नए फ्लैटों का शिलान्यास 5 नवम्बर 2023 को तत्कालीन निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय के करकमलों से हुआ था।

अब 14 अक्टूबर को यह सपना साकार होगा — औरंगाबाद न्यायिक परिवार के लिए यह दिन स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो जाएगा।