औरंगाबाद में बेखौफ अपराधियों का कहर, शिक्षक को मारी गोली

औरंगाबाद से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के पास बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल शिक्षक की पहचान अकौना गांव निवासी देवानंद यादव (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खान गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वे स्कूल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया और गोली मारकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को आनन-फानन में सदर अस्पताल, औरंगाबाद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना के हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। दिनदहाड़े इस तरह की घटना ने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।