औरंगाबाद (बिहार)।
अम्बा थाना क्षेत्र में पुलिस की दबंगई और गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अम्बा निवासी मनोज कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को लिखित आवेदन देकर थाना अध्यक्ष राहुल राज और कनीय थाना अध्यक्ष सुमीत कुमार सुमन पर गंभीर आपराधिक आरोप लगाए हैं।
आवेदन के अनुसार, संध्या के समय गश्ती पर निकली पुलिस अचानक उनके घर पहुंची और मामूली बहस के बाद बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि थाना अध्यक्ष राहुल राज ने गाली-गलौज करते हुए मनोज कुमार को थप्पड़ मारा, फिर पिस्तौल निकालकर उनके सिर और कंधे पर प्रहार किया।
पीड़ित ने बताया कि जब उनकी पत्नी रीता देवी बीच-बचाव करने आईं, तो दरोगा सुमीत कुमार सुमन ने उनके बाल पकड़कर पटक दिया, जिससे वे अधनग्न हो गईं। इसी दौरान थाना अध्यक्ष ने उनके गले से लगभग डेढ़ लाख रुपये की सोने की चैन छीन ली और अस्मिता भंग करने का भी प्रयास किया।
घटना में गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बा से औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। पीड़ित पहले से हृदय रोग से ग्रस्त हैं, जिससे उनकी हालत और भी नाजुक हो गई।
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब जनता की रक्षा करने वाले ही कानून हाथ में लेकर इस तरह की हरकत करें, तो आम आदमी किससे न्याय की उम्मीद करे।
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि जिले के पुलिस कप्तान इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
हालांकि इस मामले अम्बा थानाध्यक्ष से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परन्तु सम्पर्क नही हो सका।