दोहरे हादसे ने उजाड़ा परिवार — मासूम का शव 6 दिन से अब तक लापता, सांत्वना देने आई नानी की भी मौत

औरंगाबाद।
नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ही परिवार पर दोहरे दुख का पहाड़ टूट पड़ा। 8 वर्षीय मासूम हमजा की नाला में डूबने से हुई मौत का ग़म अभी कम भी नहीं हुआ था कि परिजनों से मिलने आ रही चचेरी नानी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना बाईपास रोड पर हुई, जहां तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

मृतका की पहचान सुंदर गांव निवासी रेहाना खातून (पति – फारूक) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, टिकरी रोड स्थित एक नाले में हमजा नामक मासूम बीते 6 दिन पहले नाला में डूब गया था, लेकिन कड़ी खोजबीन के बावजूद उसका शव अब तक बरामद नहीं हो सका। इसी दुखद परिस्थिति में हमजा के घर सांत्वना देने आ रही रेहाना खातून बाईपास रोड से गुजर रही थीं, तभी हादसे का शिकार हो गईं।

हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची, घर में चीख-पुकार और कोहराम मच गया। पहले ही मासूम की मौत से टूटा परिवार अब चचेरी नानी के निधन से पूरी तरह ग़म में डूब गया है।

इधर, सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।