“भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट, कर्ज, जमीन और अवैध संबंध- हत्या की वजह

औरंगाबाद/हसपुरा।

जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हसपुरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले बड़े भाई रविरंजन कुमार (35 वर्ष, पिता स्व. भोला विश्वकर्मा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह चौंकाने वाली वारदात 2 अगस्त 2025 की रात हुई, जब छोटू कुमार सो रहा था। अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। अगले दिन 3 अगस्त 2025 को हसपुरा थाना कांड संख्या-225/25 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

SIT ने खोला राज — CCTV और तकनीकी साक्ष्यों से हुआ पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया

जांच के दौरान CCTV फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई — हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि खुद मृतक के बड़े भाई रविरंजन कुमार ने की थी।

SIT ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर ग्राम महमदपुर स्थित दलान से 1 देशी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

कर्ज, जमीन और अवैध संबंध — हत्या की वजह

गिरफ्तारी के बाद रविरंजन ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि:

वह कर्ज चुकाने के लिए घर की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन उसका छोटा भाई इसकी अनुमति नहीं दे रहा था।

छोटू नशे की हालत में अक्सर उसे मारता-पीटता था और कई बार जान से मारने की कोशिश भी की।

आरोप यह भी लगाया कि छोटे भाई का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था।

इन कारणों से परेशान होकर रविरंजन ने अपने दोस्त हरेन्द्र सिंह से एक देशी कट्टा और दो गोलियां मंगवाईं, और फिर सोते समय छोटे भाई को गोली मार दी।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं, कांड में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

नाम: रविरंजन कुमार (35 वर्ष)

पिता: स्व. भोला विश्वकर्मा

निवासी: महमदपुर, थाना हसपुरा, जिला औरंगाबाद

बरामदगी:

देशी कट्टा – 01

जिंदा कारतूस – 01