AURANGABAD में गोलियों की गूंज: असामाजिक तत्वों ने व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या, SIT गठित

औरंगाबाद /बिहार
हसपुरा थाना अंतर्गत महम्मदपुर गांव में 2 अगस्त 2025 की रात को खौफनाक वारदात सामने आई, जहां असामाजिक तत्वों ने छोटू विश्वकर्मा को गोलियों से भून डाला। सूचना मिलते ही हसपुरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, वहीं पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।