दाउदनगर में उर्वरक माफिया पर बड़ी कार्रवाई, एक का लाइसेंस रद्द, तीन सस्पेंड, गोदाम सील!

औरंगाबाद । दाउदनगर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। शुक्रवार को गुप्त सूचना पर दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर में उर्वरक की कालाबाजारी पर जबरदस्त छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में जय माता दी खाद भंडार शमशेरनगर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया, जबकि शमशेरनगर पैक्स, कुमार खाद भंडार, और मिथिलेश खाद भंडार शमशेरनगर का लाइसेंस निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया

जांच में जय माता दी खाद भंडार में अवैध रूप से उर्वरक का भंडारण पाए जाने पर उसका गोदाम सील कर दिया गया। इस गोदाम को सील करने में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर दंडाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कार्रवाई की।

जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने कहा, “उर्वरक की कालाबाजारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। किसानों को खाद की कोई कमी न हो, इसके लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी।” इस कार्रवाई के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार और कृषि समन्वयक राजीव रंजन कुमार भी मौके पर मौजूद थे।

इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। उर्वरक माफियाओं पर यह बड़ी कार्रवाई किसानों के हित में मानी जा रही है। किसानों ने भी इस कदम का स्वागत किया है और जल्द खाद की किल्लत दूर होने की उम्मीद जताई है।