PATNA : 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान, गरीबों को मुफ्त सोलर संयंत्र भी मिलेगा: चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव

पटना, 17 जुलाई 2025।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने वाला बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस निर्णय से करीब 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता शुरू से ही सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति रही है, और अब मुफ्त बिजली देकर आम जनता के बोझ को कम किया जाएगा। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य भी तय किया है। इसके तहत गरीब परिवारों को ‘कुटीर ज्योति योजना’ के अंतर्गत मुफ्त सोलर ऊर्जा संयंत्र दिए जाएंगे, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर और आर्थिक सहयोग के साथ सोलर संयंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सभी उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी ताकि राज्य में ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ाया जा सके और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इससे बिजली बिल का बोझ भी घटेगा और राज्य में हर परिवार तक बिजली की पहुंच मजबूत होगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ हफ्तों में लगातार बड़े चुनावी ऐलान कर रहे हैं। इससे पहले वह राज्य में 1 करोड़ रोजगार देने और महिलाओं को 35% आरक्षण देने की घोषणा कर चुके हैं। अब मुफ्त बिजली देने की योजना ने चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर दी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस घोषणा से सरकार की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पकड़ मजबूत होगी, वहीं विपक्ष इस पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गया है।

इस घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है कि बिहार में ऊर्जा के क्षेत्र में नई क्रांति की शुरुआत होगी और गरीबों को राहत देने के साथ-साथ राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कदम अहम साबित होगा।