पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ रविवार को हिंदू समाज के लोगों ने खैरा बिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में जोरदार विरोध मार्च निकाला। गांधी मैदान से शुरू हुआ यह आक्रोश मार्च पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजता हुआ रमेश चौक तक पहुंचा।

मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने कहा, “पहलगाम में जिस तरह से आम नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की जा रही है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।”
उन्होंने औरंगाबाद जिले में बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि फर्जी आईडी बनवाकर रह रहे बांग्लादेशियों के कारण जिले में अपराध बढ़ा है और स्थानीय लोगों का रोजगार छीना जा रहा है।

सुजीत सिंह ने चेतावनी दी, “यदि जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर घुसपैठियों को चिन्हित कर जिला से बाहर नहीं करता है, तो हम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लाठियां उठाकर उन्हें खदेड़ने का काम करेंगे, चाहे इसके लिए जेल क्यों न जाना पड़े।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से युवाओं को हथियार देने की मांग करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
इस प्रदर्शन में अविनाश कुमार, कुंदन कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, विकास कुमार, पुरुषोत्तम चौबे, प्रकाश कुमार उर्फ छोटू चिंगारी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।