पहलगाम हमले के बाद आतंकियों पर कहर बनी भारतीय सेना , उरी में दो आतंकियों को भेजा जहन्नुम

पटना/जम्मू-कश्मीर:
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंक का साया गहराता दिखा, लेकिन इस बार भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तपिश अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बुधवार को उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं, जबकि क्षेत्र में अभी भी ऑपरेशन जारी है।

एलओसी पर गूंजीं गोलियों की आवाज़ें, जवानों ने दिखाई बहादुरी
सेना की चिनार कोर के मुताबिक, बुधवार सुबह 23 अप्रैल को बारामूला जिले के उरी नाला इलाके में करीब 2-3 अज्ञात आतंकियों ने सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। सतर्क जवानों ने उन्हें ललकारा और उसी समय भारी गोलीबारी शुरू हो गई।

जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए
सेना की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से जुड़े अन्य सामान बरामद किए गए हैं, जिससे साफ है कि उनका मकसद किसी बड़े हमले को अंजाम देना था। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सेना पूरे इलाके की छानबीन कर रही है।

पहलगाम हमले से सहमे पर्यटक, लौटने लगे वापस
मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में पर्यटकों के बीच डर का माहौल है। बड़ी संख्या में पर्यटक वापस लौटने लगे हैं। एक पर्यटक ने बताया, “हम यहां घूमने आए थे, लेकिन अब हालात सही नहीं लग रहे। हम लौट रहे हैं।”

लगातार बढ़ रहे हैं आतंकी हमले, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा देखा गया है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए हर मोर्चे पर तैयार हैं। सेना की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश की सरहदें सुरक्षित हाथों में हैं।

क्या फिर किसी बड़ी साजिश की तैयारी में हैं आतंकी गुट?
लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशें इस ओर इशारा कर रही हैं कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी गुट कोई बड़ी साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं और एलओसी के आस-पास निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

फिलहाल सभी की निगाहें उरी सेक्टर पर जारी ऑपरेशन पर टिकी हैं, जहां सेना देश के दुश्मनों को एक-एक कर ढेर कर रही है।