AURANGABAD: युवक की लाठी-डंडे से बेरहमी पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

औरंगाबाद (बिहार):
ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव में गुरुवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 19 वर्षीय प्रिंस कुमार, जो स्वर्गीय जगलाल साव के पुत्र थे, की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई।

प्रिंस गुरुवार को एक अन्य गांव में क्रिकेट मैच देखने गया था और शाम को वापस लौट रहा था। इसी दौरान अहिरारी बीघा मोड़ पर इमामगंज और अहिरारी बीघा के कुछ लड़कों ने पहले से घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। लाठी और डंडों से की गई पिटाई के दौरान प्रिंस बुरी तरह घायल हो गया और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

घायल अवस्था में प्रिंस को परिवार और गांव के लोगों ने सदर अस्पताल, औरंगाबाद पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही दाऊद नगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय के दायरे में लाया जाएगा।

प्रिंस कुमार की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट-अमरेश कुमार

You May Have Missed