AURANGABAD- ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिरों का पुलिस ने दबोचा धर, कई एटीएम, पासबुक व नकदी बरामद

औरंगाबाद । साइबर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति से पोकलेन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि दिनांक-1 8.05.2024 को शहर के ही निवासी सहादत हुसैन के द्वारा सूचित किया गया कि EXCAVATOR MACHINE खरीदने के नाम पर वादी से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी, जिस संदर्भ में कांड की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद साइबर थाना में कांड सं०-30/24, दर्ज कराया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर त्वचरित अनुसंधान हेतु पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनिकी एवं मानविय अनुसंधान के क्रम में विभिन्न खाते के जांचोपरांत मोबाईल नम्बरों का SDR एवं CDR, समार्ट रिपोर्ट व टावर लोकेशन, बैंक ट्रांजेक्शन रिपोर्ट, JMIS Portal आदि के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग ख्राता खुलवाकर
उसमें गरीब एवं भोले भाले लोगो से अवैध रूप से खाते एवं ATM से लेन-देन कर पैसे का निकासी किया करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों कुछ के अपराधिक इतिहास भी है। इनके द्वारा अलग-अलग राज्य जैसे-चंडीगढ़, कोलकता, झारखण्ड, पंजाब अदि से भी NCRP Portal पर कम्पलेन रजिस्ट्र की गई है।

गिरपत्तार अभियुक्तों में अंशु कुमार, पिता मदन विश्वकर्मा – हनुमान नगर, कंकड़बाग, पटना।
राहुल कुमार, पिता- ज्ञानेश्वर सिंह, -राजेन्द्र मोड मेदिनी मोहल्ला,हाजीपुर। हरेराम कुमार, पिता-मुनारी महतो – खेमनीचक, दुर्गा मंदिर के पास। विवकी विश्वकर्मा पिता-अवधेश विश्वकर्मा, हनुमान नगर, कंकड़बाग पटना। मनिष कुमार, पिता- सुनिल कुमार – चाणक्या नगर, कुम्हरार, पटना शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाईल , 14 एटीएम कार्ड , 10 पासबुक , एवं 48,611 रुपये कैश बरामद किए गए हैं।