AURANGABAD- साजिश के तहत कराया गया नामांकन रद्द , न्याय के लिए जाऊंगा हाईकोर्ट- सुजीत
औरंगाबाद । लोकसभा चुनाव में 21 उम्मीवारों में से 12 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब केवल 9 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में रह गए हैं। संवीक्षा के दौरान कई उम्मीदवारों ने विरोध भी जताया। बतादें की लोकसभा सीट के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की गई, जिसमे 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में त्रुटि पाए जाने पर इनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।
वहीं लोकसभा सीट से मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार सुजीत कुमार सिंह ने इसे साजिश करार दिया है। उनका नामांकन पत्र रद्द होने के बाद उन्होंने कहा कि किसी विरोधी के इशारे पर मेरा नामांकन रद्द कराया गया है। हमारे चुनाव लड़ने से किसी प्रत्याशी को नुकसान नजर आ रहा था। आगे उन्होंने बताया कि हम हारने वालों में से नही हूं। हम अपने समर्थकों का भरोसा नही टूटने दूंगा, न्याय के लिए हाईकोर्ट तक जाऊंगा।