AURANGABAD- लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न प्रखंडो में एसपी ने किया दौरा,लोगों को वोट देने हेतु किया प्रोत्साहित

औरंगाबाद । आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के सभी प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। कहीं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियों के माध्यम से तो कहीं जीविका दीदियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों से सत प्रतिशत मतदान करने को लेकर अपील की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अभियान में डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी, श्वेता प्रियदर्शी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों ने मतदान का महत्व बताया.

“एक एक वोट कीमती”, “वोट फॉर डेमोक्रेसी”, “पहले मतदान फिर जलपान”, “चुनाव का पर्व देश का गर्व” जैसा नारा दिया गया।

विज्ञापन

वहीं रविवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में कुटुंबा थाना, रिशियप थाना, देव और अम्बा क्षेत्र के टोलो का भ्रमण किया, साथ ही जिन बूथों पर वोटिंग प्रतिशत कम था उन मोहल्लों में जाकर लोगों को वोट देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ में पुलिस उपाधीक्षक सदर 1, संबंधित एसएचओ मौजूद रहे।

Previous post

AURANGABAD- साजिश के तहत कराया गया नामांकन रद्द , न्याय के लिए जाऊंगा हाईकोर्ट- सुजीत

Next post

AURANGABAD- 1 अप्रैल को न्यायायिक कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर मनाया काला दिवस,1 जुलाई से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

You May Have Missed