AURANGABAD-लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, पुलिस जवानों ने छः प्रेसर बम बरामद कर किया डिफ्यूज

औरंगाबाद । लोकसभा चुनाव के पहले नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है। मदनपुर थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा के जंगल मे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए छह प्रेसर IED को बरामद करते हुए पुलिस जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है। हालांकि इसमे सुरक्षा बलों को किसी तरह का कोई नुकसान नही पहुंचा है।कोबरा – 205 के कमांडेंट कैलाश आर्या ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर के सीमावर्ती क्षेत्र छकरबंधा के जंगलों मे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भारी मात्रा मे गोला , हथियार एवं बारूद छुपाया गया है।


सूचना के सत्यापन को लेकर कोबरा डी/205 के सहायक कमांडेंट देवब्रत पाण्डेय के नेतृत्व मे कोबरा के जवानों ने छकरबंधा व पचरुखिया के जंगलों मे सघन छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान जंगल मे लगे छह प्रेसर बम को बरामद किया गया जो जमीन के निचे लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि 3 प्रेसर IED जिसमे ट्रक हॉर्न स्विच मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया था वहीं अन्य 3 प्रेसर सीरीज IED मे एक ट्रक हॉर्न स्विच से मल्टीपल ब्लास्ट करने के लिए एक प्रेसर स्विच मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया था। सुरक्षा बलों ने सभी बरामद IED को कोबरा के बीडीडीएस टीम के सहयोग से डिफ्यूज कर दिया।

वहीं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि, लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस पुरी तरह से तैयार है। नक्सलियों के द्वारा किसी भी गतिविधयों को नाकाम करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है। शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस दृढ संकल्पित है। सभी थानों को लगातार छापेमारी अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।किसी भी तरह के अपराध या लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा।