AURANGABAD – पिस्टल के बल पर खलिहान में लगाई आग , पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार, कहा, 25 बिगहा धान जलकर राख

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । फेसर थाना के ग्राम खैरा सलेम में एक खलिहान ने जानबूझकर आग लगा देने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की अहले सुबह की है। इस सम्बंध में पीड़ित नागेन्द्र सिंह ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है । इस घटना के सम्बंध में किसान नागेन्द्र सिंह ने बताया कि मैं और मेरा भगिना नीरज सिंह जब सुबह 05:30 बजे अपने खलिहान में गया तो देखा कि गाँव के ही एक ब्यक्ति अनुज सिंह, पिता जगदीश सिंह के द्वारा आग लगाकर भाग रहे हैं। जब हल्ला किया तो वह भागने लगा जब मैंने और हल्ला किया तो वह हाँथ में पिस्तौल लिए हुए थे और मुझ पर तान दिया बोला कि रुक जाओ नही तो गोली मार देंगे।

उसके बाद गाँव के लोग दौड़े और किसी तरह पानी से मेरा धान का बोझा बुझाने में जुट गए । इसके बावजूद भी मेरा 25 बीघा का धान नष्ट हो गया। इसकी जानकारी मैं फोन के माध्यम से फेसर थाना पर प्रभारी को दिया उसके बाद घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को काबू में किया । इस सम्बंध में फेसर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कड़ी कारवाई करने का माँग किया हुँ। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह का घटना गाँव मे हुआ है। एक किसान जो मछली पालन करते है उनके तालाब में जहर डाला गया, एक ब्यक्ति के ट्रैक्टर में भी आग लगा दिया गया था ग्रमीणों ने पुलिस से कड़ी करवाई करने का मांग की है।