FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
औरंगाबाद । गुरुवार को व्यवहार न्यायालय के पोक्सो कोर्ट के स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने पोक्सो कोर्ट से सम्बंधित अपराधों का वार्षिक विवरण आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय में आरक्षी अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम को सौंपा है । स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि इस वर्ष पुरे जिले में पोक्सो एक्ट में 85 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस वर्ष कुल 50 वादों का निष्पादन किया गया है जिसमें 11 कांडों में 15 लोगों को सज़ा सुनाई गई है। वर्तमान में कुल 378 कांड लम्बित है।
अभियोजन साक्षी हेतु 174 वाद बहस पर, 23 वाद आरोप पत्र पर, 24 वाद आरोप गठन पर है, जिनमें अधिकांश वादों की सुनवाई तेजी से हो रहा है। उम्मीद है कि अगले वर्ष दुगना से अधिक वाद निष्पादित होंगे। उपस्थित अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि हाईकोर्ट पटना ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी, पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश एडीजे मितु सिंह और एडीजे तीन प्रंनव शंकर का व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद से तबादला कर दिया है ,जिनकी विदाई समारोह जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में 02/01 /24 को आयोजित किया जाएगा।