औरंगाबाद। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के०के० पाठक के द्वारा ज़िले के मदनपुर प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माo विद्यालय, मदनपुर एवं उच्च विद्यालय, मदनपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा विद्यालय में लैब, लाइब्रेरी, क्लासरूम एवं शौचालयों का निरीक्षण किया गया एवं कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये। अपर मुख्य सचिव के द्वारा छात्रोपस्थिति देख कर प्रसन्नता ज़ाहिर की गई। उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों से बात की। शौचालयों को एजेंसी के माध्यम से एक से ज़्यादा बार सफ़ाई कराने का निदेश दिया गया। साथ में रविशंकर सिंह, अपर राज्य परियोजना निदेशक, शिक्षा विभाग, पटना एवं संग्राम सिंह, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद उपस्थित रहे।
इसके पश्चात् संध्या में डायट, तरार, दाउदनगर में बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण को देखने के के पाठक दाउदनगर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान ज़िला पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं सहायक समाहर्ता, औरंगाबाद भी साथ में थे। अपर मुख्य सचिव ने नवनियुक्त शिक्षकों को कई निदेश दिये एवं विद्यालय में योगदान कर पूरी लगन के साथ बच्चों को पढ़ाने हेतु निदेश दिया।