AURANGABAD : लारा शो रूम पर हमला करने व मंत्री तेज प्रताप को धमकी देने वाले आरोपी जल्द होंगे पुलिस के शिकंजे में – एसडीपीओ

औरंगाबाद: जिला मुख्यालय के कामा बिगहा मोड़ के समीप स्थित लालू-राबड़ी यानी कि लारा हीरो शो रूम में आधा दर्जन की संख्या में रहे असामाजिक तत्वों ने न सिर्फ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया बल्कि घटना के बाद वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव के मोबाइल नंबर पर दो अज्ञात नंबर से मोबाइल पर केश न करने की धमकी दी गई है। इस घटना बाद एवं तेज प्रताप को मोबाइल पर मिली धमकी पर कारवाई के लिए दो अलग अलग आवेदन शो रूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु के द्वारा नगर थाना में दी गई है।

अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह शो रूम में एक युवती अपने पिता के साथ अपनी स्कूटी की सर्विसिंग कराने समय से पहले ही एजेंसी में पहुंच गई और तुरंत सर्विसिंग करने का दबाव बनाने लगी। शो रूम पर मौजूद गार्ड ने सर्विसिंग सेंटर खुलने का टाइम बताकर इंतजार करने को बोला।जैसे ही सर्विसिंग सेंटर खुली उनकी स्कूटी सर्विसिंग के लिए चली गई, लेकिन इसी बीच महिला से सबंधित कुछ युवक आए और काफी प्रतीक्षा कराने का आरोप लगाते हुए सर्विसिंग में लगे कर्मियों से उलझ पड़े।

इसी दौरान उनके साथ आए युवकों ने एजेंसी पर पथराव कर दिया जिससे शीशे और दो स्कूटी टूट गई। जैसे ही एजेंसी के कर्मी दौड़े सभी भाग खड़े हुए।लेकिन उनकी एक बाइक छूट गई जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।अजय ने बताया कि तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 286/23 दर्ज कर लिया है।लेकिन आज फिर एक आवेदन वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव के मोबाइल नंबर दो अज्ञात नंबर से कॉल करकर धमकी दी जा रही है। जिसका भी आवेदन दिया गया है।

इस मामले में सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने बताया कि शो रूम पर पथराव करने व मोबाइल से से उक्त मंत्री को धमकी देने वाले कि तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।