AURANGABAD : ईद एवं गर्मी छुट्टी की बहार, लेकर आया मीना बाजार, देशी -विदेशी झूलों से लैस मनोरंजन मेला

FRIENDS MEDIA : BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में ईद पर्व व गर्मी की छुट्टी को लेकर शहर में स्थित गांधी मैदान में मीना बाजार का शुभारंभ दिनांक 21/ 4 यानी शुक्रवार की संध्या होने जा रही है।

इसकी जानकारी देते हुए मेला प्रबंधक गोपाल प्रसाद ने बताया कि ईद एवं गर्मी में होने वाली स्कूल छुट्टी को लेकर इस मेला का आयोजन किया गया है, ताकि स्कूली छात्र-छात्राएं व बच्चे मेला का आनंद ले सके । आगे बताया कि बच्चों में स्कूली ज्ञान के अलावा मनोरंजन भी होना जरूरी है ताकि उनका हर क्षेत्र में मानसिक विकास हो सके।

इस मेले में तरह-तरह के खिलौने, कॉस्मेटिक, घरेलू एवं खाने पीने की दुकान लगी है। वहीं देसी विदेशी झूले बच्चों का मन मोह लेंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से इस मेले का शुभारंभ किया जाएगा और भीषण गर्मी को देखते हुए मेले का कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक संचालन किया जाएगा ताकि मेला घूमने आने वाले लोगों को गर्मी का सामना ना करना पड़े।

Previous post

AURANGABAD : लारा शो रूम पर हमला करने व मंत्री तेज प्रताप को धमकी देने वाले आरोपी जल्द होंगे पुलिस के शिकंजे में – एसडीपीओ

Next post

BIHAR : औरंगाबाद पहुंचे भारत सरकार के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, सम्बोधन में गिनाई उपलब्धियां

You May Have Missed