MOTIHARI : जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत,अब तक 22 मौतों की डीएम ने की पुष्टि ,कई इलाजरत

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

मोतिहारी : जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों से हो रही मौत के तांडव में अब तक 22 लोग काल के गाल में समा चुके है। 22 मौत होने की पुष्टि डीएम सौरव जोरवाल ने की है। मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजो का हाल जानने पहुंचे डीएम ने बताया कि तुरकौलिया,रघुनाथपुर हरसिद्धि व सुगौली के रहने वाले 22 लोगो की मौत जहरीले लिक्विड पीने से हुई है।

वहीं दर्जनों व्यक्तियो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि 14 लोगो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर गंभीर स्थिति में चार लोगो रेफर भी किया गया है। देर शाम जिला प्रशासन की ओर से जारी अधिकारिक बयान में 22 लोगो मे से 06 व्यक्तियों का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है,साथ ही इन क्षेत्रो में माइकिंग के द्धारा लोगो जागरूक करते कहा जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध पदार्थ का सेवन न करे। शहर के सभी अस्पतालों में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ताकि बीमार को बेहतर इलाज मिल सके।

डीएम सौरभ जोरवाल ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब या संदिग्ध पदार्थो का सेवन बिल्कुल न करें । यदि किसी प्रकार की पीड़ा हो रही हो तो डरे नही बल्कि समय रहते अपना इलाज कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम भी कैम्प कर रही है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में छापेमारी की गई और अबतक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में शराब का निर्माण कहां हो रहा था ? इसकी भी जानकारी ली जा रही है कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने 9 चौकीदार को निलंबित कर दिया। ALTF के दो ASI को भी निलंबित कर दिया। वहीं रघुनाथपुर ओपी प्रभारी, तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर और सुगौली थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।