AURANGABAD: स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक सवार जेलकर्मी को रौंदा, मौके पर हुई मौत

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में जेल कर्मी की मौत हो गयी । घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर नगर थाना क्षेत्र में फारम के समीप की है। मृतक गिरजेश दास(36वर्ष) जहानाबाद जिले के परस बिगहा थाना क्षेत्र के धाना डिहरी गांव निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार गिरिजेश जेल के कक्षपाल के पद पर तैनात था। वह 2021 में नवादा से ट्रांसफर होकर औरंगाबाद मंडल कारा में आया था और तब से यही ड्यूटी कर रहा था। मंगलवार की शाम ड्यूटी करने के बाद मुफस्सिल थाना के समीप नये मंडल कारा भवन में गये थे। वहां से वापसी में फारम के पास शहर की ओर जानेवाले टर्निंग पर तेज गति से आ रहे स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कक्षपाल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार का चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलने पर जेल के कर्मि मौके पर पहुंचे तथा अपने कक्षपाल साथी को जख्मी समझते हुए तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में कक्षपाल की मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे मंडल कारा के अधीक्षक सुजीत झा ने कहा कि इस घटना से मंडल कारा परिवार काफी दुखी है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इधर हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले कार संख्या-सीजी 14 एमसी 0121 को जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मृतक की बाइक भी जब्त कर ली है। वही हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है। परिजन चित्कार कर रहे है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गये है।