AURANGABAD : गैस सिलेंडर फटने से पुलिसकर्मी समेत 30 से अधिक लोग झुलसे, छठ व्रत के लिए प्रसाद बनाने के क्रम में हुई घटना

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

बिहार के औरंगाबाद जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आयी है जहां गैस सिलेंडर फटने से लगभग 40 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए । इस घटना में दर्जनों महिलाओं के साथ – साथ बचाव कार्य में जुटे कई पुलिसकर्मी भी झुलस कर जख्मी हो गए । घटना शहर के शाहगंज मोहल्ले मर्फी गली में की बताई जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात मोहल्ले में स्थित अनिल गोस्वामी की दो मंजिले मकान में महिलाएं छठ व्रत के लिए प्रसाद बना रही थी तभी किसी तरह पाइप से गैस लीक होने लगा और पूरे घर मे आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी और सिलेंडर फट गया।

इधर आगलगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया पर आग बुझाने के क्रम में कई पुलिसकर्मी भी झुलस गए। वहीं घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है । इधर जैसे ही शनिवार की अहले सुबह शहरवासियों को इस घटना की मिली चर्चा का विषय बन गया है । वहीं नगर थाना की पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।