AURANGABAD : देव छठ मेला को लेकर प्रशासन की टीम चुस्त , पदाधिकारियों ने की बैठक व निरीक्षण

FRIENDS MEDIA -BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में देव थाना के प्रांगण में देव कार्तिक छठ मेला के दौरान सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की पूर्ण जानकारी दी गई एवं उन्हें आज से ही ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया। एसडीएम द्वारा सूर्य मंदिर, सूर्य कुंड, रुद्र कुंड एवं सभी मार्गों पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को अपने स्थल का भ्रमण कर सुनिश्चित होने का निर्देश दिया गया एवं बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं की भीड़ के मूवमेंट को रुकने ना दें एवं लोगों के आवागमन को बाधित न होने दें।

एसडीपीओ स्वीटी सहारावत द्वारा बताया गया कि सूर्य कुंड एवं रुद्र कुंड घाट के चारों तरफ एक वरीय उप समाहर्ता एवं एक डीएसपी की निगरानी में दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी लोग अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर जाकर देख लें ताकि आपस में इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्थापित किया जा सके। उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने वरीय एवं कनीय पदाधिकारियों से हमेशा समन्वय रखें एवं किसी भी घटना की आशंका होने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करें।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ सदर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा सूर्य कुंड एवं रुद्र कुंड पर श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ स्वीटी सहरावत, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous post

AURANGABAD : स्पीडी ट्रायल अंतर्गत कम से कम 25 वादों को शामिल करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश दिया

Next post

AURANGABAD : गैस सिलेंडर फटने से पुलिसकर्मी समेत 30 से अधिक लोग झुलसे, छठ व्रत के लिए प्रसाद बनाने के क्रम में हुई घटना

You May Have Missed