AURANGABAD: ट्रेन से कटकर स्कुली छात्रा की दर्दनाक मौत , विरोध में रेलवे ट्रैक जाम

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में शनिवार को ट्रेन से कटकर एक स्कुली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेलखंड के जाखिम रेलवे स्टेशन पर की है। उक्त छात्रा की पहचान सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी कमलजीत मेहता के 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है वह इंटर विज्ञान की की छात्रा थी। मिली जानकारी के अनुसार वह रफीगंज प्रखंड के जाखिम गांव में अपने नाना किशोर मेहता के घर पर रह कर पढ़ाई करती थी। शनिवार की सुबह रफीगंज स्थित वह क्लास करने के लिए जा रही थी। लेकिन निशा जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंची की सामने से आ रही एक ट्रेन गुजर रही थी जब तक निशा कुछ समझ पाती तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसका गर्दन धड़ से अलग हो गया।

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर काफी देर तक प्रदर्शन करने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर वहां से हटाया और रेलवे ट्रैक पर से जाम हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यह घटना रेलवे ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।