FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
इस वक्त औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां गुरुवार की देर शाम कुएं में गिरने पर एक बच्चें को बचाने के दौरान बच्चें समेत बचाने वाले की भी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पड़रिया गांव निवासी राधामोहन विश्वकर्मा का दस वर्षीय पुत्र प्रकाश विश्वकर्मा गुरूवार की शाम गांव में कुएं के पास खेल रहा था। खेलने के दौरान ही पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा। कुएं में पानी से ज्यादा कीचड़ जमा था, इस कारण बच्चा कीचड़ में बुरी तरह फंसकर कीचड़ में धंसने लगा। यह देख पास से गुजर रहे गांव के ही 50 वर्षीय लालदेव सिंह कुएं की गहराई और कीचड़ की थाह लिए बिना बगैर रस्सी के सहारे बच्चें को बचाने के लिये कुएं कूद पड़े। कुएं में कीचड़ के दलदला होने के कारण बच्चें को बचाने कुएं में कूदा व्यक्ति भी दलदल में में फंस गया और समय पर बाहरी सहायता नही मिलने के कारण दोनों की कुएं के दलदल में धंसकर मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक आनंद शंकर सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौप दी है। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।