FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद। बभंडी स्थित केन्द्रीय विद्यालय में “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत देश की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगाँठ पूरे उमंग उल्लास एवं उत्साह के साथ मनायी गयी। स्वाधीनता दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 450 छात्र-छात्राओं, सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद सुशील कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के आगमन, प्राचार्य एवं विद्यालय के स्काउट कलर पार्टी के द्वारा स्वागत के साथ हुआ। तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। ध्वजारोहण के साथ ही पूरा वातावरण भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के जय घोषों से गूंज उठा।
इसके पश्चात विद्यालय प्राचार्य डा० अनूप शुक्ला ने सांसद को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित छात्रों, शिक्षको एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता, स्वतंत्रता के मूल्यों एवं इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने में प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में बताया। इसके साथ ही प्राचार्य ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य उपलब्धियों, विद्यालय विकास में सांसद के योगदान से उपस्थित समूह को अवगत कराया, साथ ही साथ विद्यालय की बुनियादी समस्याओं जैसे स्थायी भवन, पेयजल की व्यवस्था, बिजली की अबाधित आपूर्ति एवं संपर्क मार्ग के निर्माण एवं विद्यालय की चाहरदीवारी की व्यवस्था के बारे में भी अवगत कराया। उपस्थित समूह को सुशील कुमारसिंह ने संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होने राष्ट्रीय आंदोलन, उसकी महत्वपूर्ण घटनाओं, शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए उपस्थित समूह एवं विशेषकर छात्र-छात्राओं में देश भक्ति, राष्ट्रप्रेम की भावना को विकसित करने का आह्वाहन किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार को हर संभव सहायताउपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों के मध्य जाकर उनसे काफी समय तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की, उनका मनोबल बढ़ाया एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की मनमोहक सांस्कृतिक झाकियाँ प्रस्तुत की गई। इसमें कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही। तृषा गर्ग द्वारा प्रस्तुत जयतु भारतम्, सृष्टि एवं रिषिका के समूह द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम् गीत, वैष्णवी एवं कृतिका द्वारा प्रस्तुत देश मेरे गीत ने विद्यालय परिसर में भारत माता की वंदना को जीवंत बना दिया।
कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्य, कक्षा पाचवीं-सातवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मूक अभिनय ने उपस्थित समूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10वीं के छात्रों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।