AURANGABAD:आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क एवं ईवीएम की सुरक्षा हेतु कृत्संकल्पित है जिला प्रशासन

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से जिले में सदर प्रखंड परिसर अवस्थित ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपीएटी गोडाउन का निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि यह जांच हर तीसरे महीने की जाती है जिसके अन्तर्गत डीएम एवं एसपी को ईवीएम गोडाउन एवं वीवीपीएटी गोडाउन को खोलकर सुरक्षा की दृष्टि से सूक्ष्म जांच करनी होती है। जिसका एक प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग को भी भेजना होता है।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली ने बताया कि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के सभी पैमानों यथा डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशत्र पुलिस बल इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। जिला प्रशासन आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क एवं ईवीएम की सुरक्षा हेतु कृत्संकल्पित है। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली एवम् अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous post

AURANGABAD: बच्चा चोरी कर भाग रहे एक बुजुर्ग को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले

Next post

AURANGABAD: सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच केन्द्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ

You May Have Missed